logo

फ़िरोज़ाबाद में ज़रूरतमंद लोगो को कम्बल बांटकर शिक्षा व दिव्यांगता के प्रति किया गया जागरूक

 फ़िरोज़ाबाद।  निष्ठा चेरिटेबल फाउंडेशन फ़ॉर रिहैबिलिटेशन के द्वारा दिव्यांग , गरीब ब ज़रूरतमन्द लोगों को कंबल वितरित किये गए, कार्यक्रम का संचालन श्री डॉक्टर मुजाहिद खान के द्वारा किया गया, उन्होंने बताया कि, ''बढ़ती ठंड को देखते हुए ज़रूरत मंद लोगों को कम्बल व रजाई की ज़रूरत है पहले चरण में 100 ज़रूरतमंद, दिव्यांग व गरीव परिवारों को कम्बल वितरित किये गए हैं संस्था का प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना है।

संस्था संस्थापक मुहम्मद उ।वेद ने बताया कि संस्था ने लाकडाउन में भी ज़रूरतमन्द लोगों को राशन वितरण किया, साथ ही साथ संस्था पिछले 5 वर्षों से दिव्यांग व  आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों की शिक्षा व पुनर्वास के लिए केंद्र चला रही है तथा दिव्यांगता व शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है जिससे समाज में सभी का समावेश किया जा सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाफिज मोहम्मद अरशद ख़ाँन रज़वी, सरफ़राज़ खान, डॉक्टर ज़फरुल इस्लाम साहब, वकार अहमद, डॉक्टर एम ए खान ,एडवोकेट अजीमुद्दीन, विनय कुमार बाल्मीकि, मौलाना अमीन अख्तर साहब, बबलू यादव , अशफ़ाक़ अहमद, वसीम सिद्दीकी, मोहसिन मियां, वसीम रय्यान, अमीन अहसन, ज़की खान, रईस खान, फ़ैज़ खान अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे।


128
14675 views